इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है। हालांकि, इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, फायरिंग के कारण मौके पर भगदड़ मच गई है। डरे-सहमे लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने शरू हो गए हैं। दरअसल, वोटिंग को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गए थे। लेकिन, इसके बावजूद फायरिंग की घटना हुई। वहीं, अब कहीं ना कहीं प्रशासन की पोल खुल जाने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि छात्र राजद द्वारा बूथ कैपचरिंग करने की कोशिश की जा रही थी जिसको लेकर फायरिंग की गई है।
बता दें कि, पटना कॉलेज में कुल 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई। साथ ही हंगामे के दौरान कुछ पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की गयी। उनके कैमरे तोड़ दिए गए। हालांकि, इस घटना के बाद मौके पर आनन-फानन में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। फिलहाल, सभी को शांत कराने की कोशिश जारी है। यह भी बता दें कि इधर पटना कॉलेज में फायरिंग की घटना हुई है तो वहीं साइंस कॉलेज में राजद और साप समर्थक आपस में भिड़ गए है। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश जारी है।