देश के बहुचर्चित चारा घोटाले डोरंडा कोषागार मामले में CBI काेर्ट द्वारा दी गई पांच साल की सजा काे लालू ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। लेकिन आज चारा घोटाले के भागलपुर-बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले RC 63 A, में आज RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पटना के सीबीआई कोर्ट में पेशी है। CBI के स्पेशल कोर्ट में राजद सुप्रीमो, आरके राणा समेत दो और लोगों की पेशी होनी है। ख़राब तबियत होने के कारण लालू यादव पटना कोर्ट के में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के अस्पताल से सीधे जुड़ेंगे।
इसे लेकर प्रोडक्शन वारंट रांची पहुंच गया है। तबियत सही न होने के कारन राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना से रांची नहीं लाया जा सके हैं। जिस कारण रांची के होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि लालू का इलाज फिलहाल RIMS के पेइंग वार्ड में चल रहा है। और वह वहीं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे। जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
साल 1996 के इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा, नौकरशाह बेक जुलियस, फूलचंद सिंह सहित 22 आरोपी हैं। CBI ने अबतक 76 गवाह पेश कर गवाही कराई जा चुकी है। चारा घोटाले के इस मामले में CBI ने लालू प्रसाद समेत कुल 44 आरोपियों पर चार्जशीट दायर की थी। इसमें 22 लोगों की मृत्यु होने की वजह से ट्रायल बंद कर दिया गया।