Home crime Shraddha Murder Case: आज हो सकता है आफताब का पॉलीग्रफी टेस्ट!

Shraddha Murder Case: आज हो सकता है आफताब का पॉलीग्रफी टेस्ट!

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से संपर्क किया है। निजी मीडिया अनुसार ये पॉलीग्राफी टेस्ट आज हो सकती है।

गुरुवार को कोर्ट ने रोहिणी FSL को पांच दिनों के भीतर आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति के लिए निचली अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। साकेत कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने इस मामले को मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौर को भेज दिया, जिन्होंने आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी।

पुलिस ने पहले कहा था कि पूनावाला, जिसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने की बात कबूल की थी, सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आफताब गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह कर रहा है। विशेष सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किए जाने के बाद साकेत अदालत ने आज आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत चार दिन और बढ़ा दी। आफताब की पांच दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उसे यहां साकेत अदालत में पेश किया गया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version