श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) हत्याकांड की जांच में गहराई से जाने पर, दिल्ली पुलिस को दिल्ली के छतरपुर में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के फ्लैट की रसोई में खून के धब्बे मिले हैं। खून किसका है इसका पता लगाने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पीड़िता के पिता को DNA जांच के लिए बुला सकती है, जिसके बाद खून का नमूना और हड्डी का नमूना मिलान के लिए फॉरेंसिक लाइट सोर्स (FLS) भेजा जाएगा। इसके बाद FLS से DNA जांच कराई जाएगी।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, “दिल्ली पुलिस, आफ़ताब को वापस उसके फ्लैट में ले गई ताकि यह पता लगाया जा सके कि श्रद्धा की हत्या कैसे की गई। इसके लिए पुलिस उनके फ्लैट पर एक पुतला लेकर गई थी। पकड़े जाने पर फॉरेंसिक जांच में ठगी करने की कोशिश में आरोपी द्वारा फ्रिज को केमिकल से साफ किया गया था। अब तक की जांच में पुलिस को शक है कि हत्या के बाद बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए गए थे। साथ ही वह शावर का पानी बहता छोड़ देता था ताकि शरीर आसानी से कट सके और खून सीवर में बह सके।”
इससे पहले पुलिस सूत्रों ने ANI को बताया कि आफताब ने कबूल किया कि उसने हत्या से एक हफ्ते पहले श्रद्धा को मारने का मन बना लिया था। उसके साथी को भरोसे की समस्या थी जिसके कारण वह अक्सर गुस्सा हो जाती थी, जिससे अक्सर झगड़े होते थे। बता दें की आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काटने और देश भर में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर निपटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।