zomato delivery boy

यूपी के लखनऊ में शनिवार, 18 जून की रात जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) से खाना लेने से कस्टमर ने इंकार कर दिया। क्योंकि डिलीवरी बॉय दलित था जिस कारण कस्टमर ने खाना लेने से इंकार कर दिया। कस्टमर के ऊपर यह आरोप है कि जैसे ही उसे पता लगा डिलीवरी बॉय दलित है उसने खाना लेने से इंकार कर दिया।

और फिर इसके बाद परिवार के लोगों ने डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई की और उसके मुंह पर थूका भी। ये पूरी घटना लखनऊ के आशियाना इलाके की है। पीड़ित के कहने पर पुलिस ने 2 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला केवल मारपीट का है।

आशियाना निवासी विनीत रावत जोमैटो फ़ूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय है। शनिवार रात उसे आशियाना में ही अजय सिंह नाम के कस्टमर के यहां डिलीवरी देने के लिए भेजा गया। वो डिलीवरी लेकर पहुंचा। विनीत ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि जैसे ही उसने अजय सिंह को अपना नाम विनीत रावत बताया, इस पर वह भड़क गए। उन्होंने गालियां देते हुए कहा- अब हम तुम लोगों का छुआ सामान लेंगे क्या? इस पर मैंने उनसे कहा, अगर आपको खाना नहीं लेना है तो कैंसिल कर दीजिए, पर गालियां मत दीजिए।

इसके बाद कस्टमर ने खाने के पैकेटस फेंक दिये, और बाद में मुंह पर तंबाकू थूक भी दिया। जब विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसकी डंडों से खूब पिटाई की। विनीत जैसे-तैसे वहां से भागा और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुँच कर विनीत को उसकी गाड़ी दिलवाई और कहा कि थाने जाकर केस दर्ज करा दे।

उधर इस मामले में आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडेय का कहना है कि शनिवार रात विपिन ऑर्डर लेकर पहुंचा तो अजय अपने एक दोस्त को छोड़ने के लिए कही जा रहे थे। कस्टमर अजय के मुताबिक जैसे ही वह घर से निकले विनीत पहुंच गया। विनीत ने उन्हीं से उनके घर का पता पूछा। अजय ने पान मसाला खाये रखा था। पता बताने के लिए उन्होंने मसाला थूका जिसके छींटे विनीत पर पड़ गए। इसके बाद विनीत ने गाली देते हुए विवाद किया। इसी बात पर अजय और उनके घरवालों ने विनीत की पिटाई कर दी।

पुलिस ने बताया कि विनीत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस विनीत को थाने लेकर आ रही थी, लेकिन उसने उस वक्त मना कर दिया था। रविवार को वकील के साथ आकर FIR दर्ज कराई। फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आसपास लगे हुए CCTV की भी जांच की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp