कहते हैं नक़ल के लिए भी अकल चाहिए और मध्य प्रदेश के एक छात्र ने MBBS के एग्जाम में ऐसी तरकीब लगायी, जिसे देखकर मुन्ना भाई भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, इंदौर के एक मेडिकल कॉलेज में अपनी एमबीबीएस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले एक छात्र ने अपने कान की सर्जरी करवाकर माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस उसमें ही फिट करवा लिया था। इतना ही नहीं, उसके दोस्त ने भी अपने बनियान में ब्लूटूथ लगाया था।
इंदौर के Mahatma Gandhi Memorial (MGM) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा शुरू होने के करीब 1 घंटे बाद जब कॉलेज में जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की गोपनीय टीम ने छापा मारा तो एक छात्र के पास मोबाइल मिला। टीम ने जब उस मोबाइल की जब्त कर उस छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया की उसने अपने कान की सर्जरी करवाकर उसके अंदर ब्लूटूथ फिट करवा लिया है ताकि किसी को ब्लूटूथ दिखाई न दे और वो एग्जाम में फोन के जरिए चीटिंग कर सके।
यह घटना 11 साल बाद हुई जब छात्र को कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन बार-बार अपनी अंतिम परीक्षा में असफल रहा। इसे क्लियर करने का यह उनका आखिरी मौका था। इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है। इन डिवाइस को एक इंटरनल परीक्षा समिति को भेज दिया गया है, जो यह तय करेगी कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए दोनों पर पुलिस मामला दर्ज किया जाना चाहिए या नहीं।