पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात छात्राओं और उनके परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। छात्राओं का ये आरोप है कि यूनिवर्सिटी हॉस्टल की एक छात्रा ने हॉस्टल की ही 60 लड़कियों के नहाने वक़्त का वीडियो बनाकर एक युवक को भेजा है। जो युवक शिमला में रहता है और उसने ये वीडियो इंटरनेट पर डालकर वायरल कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हॉस्टल की छात्राओं में से 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। इनमें से 2 छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है।
मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्रा काफी समय से नहाने वक्त लड़कियों के वीडियो बनाती थी। इस बारे में जब हॉस्टल की लड़कियों को पता लगा तो उन्होंने हॉस्टल और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की। छात्राओं का आरोप है कि मैनेजमेंट ने मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि मैनेजमेंट ने उनपर दबाव डाला कि वे यह बात किसी से न बताये।
मामले की जानकारी छात्र संगठनों को हुई तो वे भड़क गए। शनिवार देर रात स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय को घेर लिया और वी वॉन्ट जस्टिस जैसे नारे लगाए। इस दौरान हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ी भी पलट दी। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर पुलिस तक चुप्पी साधे हुए है।