bihar-STF

बिहार की स्पेशल टास्क फाॅर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम के हथे बेगूसराय जिला का कुख्यात अपराधी अमरजीत पासवान चढ़ गया है। एसटीएफ की टीम ने अमरजीत पासवान बेगूसराय जिला अंतर्गत नावकोठी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा अमरजीत की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस भी पकड़ा गया है।

अमरजीत पासवान के खिलाफ बेगूसराय के कई थानों में हत्या और लूट-पाट जैसे कितने ही संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। निजी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार एसटीएफ को इस अपराधी की तलाश कब से थी। टीम क गुप्तचरों से मिली जानकारी की बुनियाद पर अमरजीत पासवान को बेगूसराय से छापेमारी कर पकड़ा गया। बिहार एसटीएफ की टीम को ऐसी उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े कई और गिरोहों का भी पर्दा फास होगा।

इस सफलता से पहले बिहार एसटीएफ की टीम 5 जनवरी को भी सफलता मिली थी। एसटीएफ की टीम ने मधुबनी और सुपौल जिला का कुख्यात अपराधी आर्यन यादव उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया था। पकंज की गिरफ्तारी 5 जनवरी को पूर्णिया जिले से हुई थी। आर्यन यादव के के खिलाफ अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी और पूर्णिया में रंगदारी को लेकर कई संवेदनशील मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में इसने मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी विवेकानंद भारती को रंगदारी के लिए गोली मार जख्मी कर दिया था।