resturant-objectionable-condition

रेस्टोरेंट की आड़ में प्रेमी जोड़ों को जगह देने का एक मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया। यह मामला कटिहार के एक रेस्टोरेंट का है। कहने को तो यह रेस्टोरेंट है, लेकिन यहां प्रेमी जोडे़ के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। हर तरह की सुविधा का अर्थ तो आप बखूबी समझ रहे होंगे।

पिछले कई दिनों यहां कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट की आड़ में रंगीन महफ़िल सज रही थी। स्थानीय लोगों के विरोध और पुलिस की दी गई सूचना के बाद कटिहार नगर थाना पुलिस ने रेड किया और चार लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक गामी टोला के इस रेस्टोरेंट सह कैफेटेरिया में दो लड़की को दो लड़कों के साथ स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

कैफेटेरिया सह रेस्टोरेंट के मालिक राम कदम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी दोनों युवकों में से एक राहुल ने प्रति घंटा तीन सौ रुपया लेकर उन लोगों को अपने गर्लफ्रेंड के साथ बैठने की जगह उपलब्ध करवाने की बात को स्वीकारा है। पूरे मामले पर जांच के लिए पहुंची मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि दो लड़का, कैफेटेरिया मैनेजर और उनके स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि दोनों लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है।