बिहार में NDA सरकार के गिरने के बाद महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लोगों को जहां सरकार से नौकरी और रोजगार के मिलने की उम्मीद है वहीं कई लोग इस खौफ में भी हैं कि बीजेपी की ओर से वर्तमान सरकार पर लगाए जा रहे जंगल राज का आरोप सच न हो जाये। इसी बीच बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम गोली मार दी।
छात्रा को गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग निकला। गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो कर वहीं गिर पड़ी, जिसका पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि यह वारदात पटना के इंद्रपुरी में हुई। पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी जो छात्रा का पूर्व प्रेमी था वो फ़िलहाल फरार है।
आपको बता दें कि यह पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें आरोपी लड़की को गोली मारकर भागता हुआ दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वारदात पटना के बेऊर थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 पर बुधवार दोपहर में हुई। गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। छात्रा के पिता सब्जी बेचते हैं। उसका घर मौके से करीब 200 मीटर ही दूर है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती छानबीन से यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। छात्रा पहले किसी और कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने जाती थी। वहीं पर एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिर छात्रा ने दूसरे कोचिंग संस्थान में जाना शुरू कर दिया। इससे उसका पूर्व प्रेमी नाराज हो गया और उसने छात्रा को गोली मार दी।
बेऊर थानेदार अतुलेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी जक्कनपुर का रहने वाला है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है। लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड उसका पीछा करते हुए दिख रहा है। फुटेज में देखने से पता चल रहा है कि आरोपी ने छात्रा के सिर में गोली मारने की कोशिश की थी। मगर वह आगे बढ़ गई और गोली उसके कंधे में जाकर लग गई। कंधे में गोली लगते ही छात्रा मौके पर गिर गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।