sexual-harrasment

मायानगरी मुंबई, यहां आए दिन कास्टिंग काउच की खबरें आते रहती है। कई लोग सफल होने की होड़ में गलत लोगों के शिकार बन जाते हैं। एक बार फिर महाराष्ट्र के टिटवाला इलाके में कास्टिंग काउच से जुड़ा एक मामला सामने आया है। पुलिस ने फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर एक अभिनेत्री से शारीरिक संबंधों की मांग करने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मलाड पुलिस स्टेशन के धनंजय लिगाडे ने बताया, ‘फिल्मों में रोल देने के बदले शारीरिक संबंधों की मांग करने पर एक कथित कास्टिंग काउच डायरेक्टर को टिटवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने आगे जानकारी दी, ‘उसने पहले निजी तस्वीरें भी मांगी और जब उसने (अभिनेत्री) ने इनकार किया, तो उन्हें वायरल करने की धमकी दी।’

इसके बाद अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत कर दी और डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभिनेत्री और डायरेक्टर दोनों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है।