नशा और जुआ ऐसी बुरी लत है, जिसके कारण ना जानें कितने घर बर्बाद हुए। लेकिन फिर भी ये लत ऐसी है कि जिसे एक बार लग जाए, छुटे नहीं छुटता। ऐसी ही एक खबर यूपी के बरेली से आ रही है, एक जुआरी ने पैसों की खातिर पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। विरोध करने पर बदायूं के कुंवरगांव कस्बे में ले जाकर बंधक बना दिया। मामले की सूचना वन स्टॉप सखी सेंटर पहुंची तो महिला को मुक्त कराकर उसकी काउंसलिंग की गई।
इस मामले में महिला ने पति समेत दर्जन भर के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 19 साल पहले हुई थी। पति शराबी और जुआरी है। घर का सामान, जेवरात आदि सब कुछ उसने शराब और जुआ खेलने में उड़ा दिया फिर उनसे जबरन देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। पति रकम लेकर उसे दूसरे लोगों के साथ कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म कराता था। विरोध करने पर पति हत्या करने की धमकी देता था। पीड़ित महिला का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो वह मकान बेचने और बच्चों से भीख मंगवाने की भी धमकी देने लगा। पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
20 जनवरी को पति करीब दर्जन भर लोगों को लेकर आया और उन्हें एंबुलेंस से उठाकर बदायूं के कुंवरगांव कस्बे में ले गया और वहां एक घर में बंधक बना दिया। एक महीने पहले किसी तरह उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार को सूचना दी तो उन्होंने टीम भेजकर उन्हें मुक्त कराया। काउंसलिंग के बाद बुधवार को महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।