Amravati Murder Case

राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड ने सभी को झकझोर के रख दिया है। इस मामले की अभी तहकीकात हो ही रही थी की महाराष्ट्र के अमरावती जिले में ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है। दरअसल, अमरावती में एक मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की समुदाय विशेष के लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। यह मामला 21 जून का है। इस बर्बर हत्या से संबंधित मामले में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच करने का निर्देश दिया है।

गृहमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “गृह मंत्रालय ने 21 जून को अमरावती महाराष्ट्र में श्री उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच NIA को सौंप दी है। हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी।” इस हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, स्थानीय अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत 5 जुलाई तक बढ़ा दी है।

54 वर्ष के कोल्हे ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे। जानकारी के मुताबिक उमेश मेडिकल स्टोर बंद करके घर जा रहे थे, उसी दौरान न्यू हाई स्कूल के गेट के पास अचानक मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उन्हें रोका। इसके बाद हमलावरों ने गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

Join Telegram

Join Whatsapp