देश भर में लोगों को झकझोर देने वाली राजस्थान के उदयपुर में घटी निर्मम हत्या के मामले पर गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को उदयपुर में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय कार्यालय (HMO) ने ट्विटर पर यह घोषणा की।
गृहमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “MHA ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को कल राजस्थान के उदयपुर में श्री कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।” सरकारी सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करेगी।
बता दें की मंगलवार को दिनदहाड़े उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गयी, जिसके बाद उदयपुर में जबर्दस्त तनाव फैल गया है। कन्हैया ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। इसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। गौस मोहम्मद और रियाज नाम के शख्स ग्राहक बनकर कन्हैयालाल के दुकान पहुंचे और उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी। अपराध करने के तुरंत बाद, दोनों आरोपियों ने सिर काटे जाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।