student

ब्रिटेन सरकार ने ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की कि उसने भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर सितंबर से ब्रिटेन में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों को पूरी तरह से फंडेड 75 छात्रवृत्ति की पेशकश करने के लिए भारत में प्रमुख व्यवसायों के साथ भागीदारी की है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब अंतरराष्ट्रीय व्यापार और सरकार के ब्रिटिश और भारतीय नेता इंडिया ग्लोबल फोरम के लिए लंदन में एकत्र हुए हैं।

ब्रिटिश हाई कमीशन (BHC) ने एक स्टेटमेंट में कहा, “यह एक साल के मास्टर प्रोग्राम के लिए अब तक दी गई पूरी तरह से फंडेड छात्रवृत्ति की सबसे अधिक संख्या है। HSBC, पियर्सन इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा संस और डुओलिंगो जैसी कंपनियां भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए इस विशेष पहल का समर्थन कर रही हैं।”

इन कार्यक्रमों में एक साल के मास्टर कार्यक्रम के लिए शेवनिंग छात्रवृत्ति, किसी भी मान्यता प्राप्त यूके विश्वविद्यालय में किसी भी विषय का अध्ययन करने का अवसर शामिल है। इसके अलावा, भारत में ब्रिटिश काउंसिल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में महिलाओं के लिए कम से कम 18 छात्रवृत्तियां प्रदान कर रही है – जिसमें 150 से अधिक यूके विश्वविद्यालयों में 12,000 से अधिक स्कॉलरशिप शामिल हैं। इनके साथ ही ब्रिटिश काउंसिल छह अंग्रेजी स्कॉलरशिप भी दे रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp