school-closed

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। राज्‍य सरकार ने माना कि बच्‍चों को संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचाना जरूरी है जिसके लिए ऑफलाइन पढ़ाई को फिलहाल बंद किया जाएगा। शहर के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर से छुट्टियों की घोषणा की गई है। सभी स्कूल 9 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। यह निर्णय विभाग ने शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए लिया है।

एकेडमिक कलैंडर में शिक्षा विभाग ने 27 दिसंबर 2021 से पांच जनवरी 2022 तक शहर के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों करने की घोषणा की थी, लेकिन शहर में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्कूलों को ज्यादा दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि जरूरत हुई तो छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है, ताकि बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सके।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विभाग ने भले ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, लेकिन नगर निगम चुनाव में ड्यूटी पर लगे टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ को कोई राहत नहीं मिलेगी। चुनाव ड्यूटी में लगे स्कूल स्टाफ को 21 दिसंबर को चुनाव का चार्ज संभालते हुए मतगणना तक सेवाएं देनी होंगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षक छूट्टियां ले सकेंगे।