Home Education बीपीएससी 68वीं पीटी परीक्षा के लिए 25 नवंबर से करें आवेदन, जारी...

बीपीएससी 68वीं पीटी परीक्षा के लिए 25 नवंबर से करें आवेदन, जारी हुआ नोटिफिकेशन

बीपीएससी (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसके जरिए कुल 281 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार बीपीएससी 68वी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

BPSC 68वी PT परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

रिक्त पदों का विवरण

इस नोटिफिकेशन के जरिए इस बार कुल 281 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगे।
जिसमें 77 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
इस भर्ती प्रक्रिया में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पद शामिल है।
वैकेंसी की पूरी डिटेल जानने के लिए आप नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष पास उम्मीदवार, हालांकि जिला अग्निशमन पदाधिकारी के लिए विज्ञान से ग्रेजुएशन अथवा फ़ायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा यांत्रिकी /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा

बीपीएससी के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष, कुछ के लिए 21 वर्ष और अन्य के लिए 22 वर्ष निर्धारित की गई है। वही अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वही अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

परीक्षा के लिए आवेदन करने पर 600 रुपए शुल्क देना होगा। SC,ST महिला एवं दिव्यांग वर्ग के लिए यह 150 रुपए है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

Official Notification 1

Official Notification 2

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version