PPU

बिहार की पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूनिवर्सिटी के 19 कॉलेजों में अब से B.Com की पढ़ाई शुरू होगी। यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों की ओर से बीकॉम कोर्स (B.Com Course) शुरू करने का प्रस्ताव यूनिवर्सिटी को भेजा गया था। जिसे यूनिवर्सिटी की ओर से मंजूरी मिल गयी है। यूनिवर्सिटी की कमेटी ने 19 कॉलेजों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

लेकिन अभी भी इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर कुलपति की लगनी बाकि है। राजभवन से पहले ही बीकॉम कोर्स सेल्फ फाइनेंस शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। विश्वविद्यालय कमेटी के संयोजक डीन प्रो. एके नाग हैं। इस कमेटी में 6 सदस्यों को रखा गया है। जिसमें तीन संकायाध्यक्ष के अलावा अनिल निरीक्षक (विज्ञान) व मनोज कुमार प्रॉक्टर आमंत्रित सदस्य सहित कुल छह लोग की टीम है।

इसी सत्र 2022-25 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। नामांकन में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। इसमें सीटों को भरने के लिए तीन बार मेधा सूची (Merit List) जारी की जाएगी। इंटर में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे।

कई ऐसे कॉलेजों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें पूर्व से बीकॉम कोर्स रेगुलर कोर्स के तौर पर चलाए जा रहे हैं। बीकॉम की पढ़ाई शुरू होने से काफी छात्रों को फायदा होगा। खासकर वर्तमान में बीकॉम कोर्स की मांग भी अधिक है। इसका फीस स्ट्रक्चर भी रेगुलर कोर्स से अधिक होगा।

यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों में B.Com वोकेशनल कोर्स होगा –

  • एएन कॉलेज – 120
  • कॉलेज ऑफ कॉमर्स – 120
  • श्री अरविंद महिला कॉलेज – 120
  • आरआरएस कॉलेज मोकामा – 120
  • बीडी कॉलेज पटना – 120
  • टीपीएस कॉलेज – 120
  • जेडी वीमेंस कॉलेज – 120
  • एएनएस कॉलेज बाढ़ – 120
  • गर्वर्मेंट कॉलेज राजगीर, नालंदा – 120
  • आरएलएसवाई कॉलेज, बख्तियारपुर – 120
  • बीएस कॉलेज दानापुर – 120
  • गंगा देवी महिला महाविद्यालय – 60
  • जेएनएल कॉलेज, खगौल – 60
  • महिला कॉलेज खगौल – 60
  • एसएमडी कॉलेज, पुनपुन – 60
  • एसयू कॉलेज, हिलसा – 60
  • एसपीएम कॉलेज, बिहारशरीफ – 60
  • एसजीजीएस कॉलेज पटना सिटी – 60
  • एमएम कॉलेज बिक्रम – 60

Join Telegram

Join Whatsapp