exam

बिहार में हो रहे अग्निपथ स्कीम के विरोध का असर अब परीक्षाओं पर दिखने लगा है। इसी कर्म में 23 जून को होने वाली B.ED की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जिसकी अधिसूचना जारी कर यह जानकारी साझा की गयी है। साझा किये गए अधिसूचना में बताया गया है कि, “अपरिहार्य कारणों से 23 जून 2022 को (गुरुवार) को 11 बजे से 1 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 ( CET-B.Ed. 2022) अगली सूचना तक के लिए स्थगित की जाती है।”

आपको बता दें, दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री के आगामी सत्र के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन राज्य के 11 शहरों में होना था। और इन्हीं 11 केन्द्रों पर सभी जिलों के परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी। शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 97,718 महिला और 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र बने थे। पटना में सबसे अधिक 77, तो छपरा में सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। स्थगित परीक्षा को अब अगली तिथि जारी होने तक रद्द कर दिया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp