सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने कई श्रेणियों में स्पेशलिस्ट के लिए पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Central Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 110 पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 28 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2022
रिक्त पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 110
योग्यता
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार – 175 / – + जीएसटी
अन्य सभी उम्मीदवार – रु. 850/-+जीएसटी
वेतन
- जेएमजी स्केल I – 36000-1490(7)-46430-1740(2)-49910-1990(7)-63840
- एमएमजी स्केल II – 48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810
- एमएमजी स्केल III – 63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230
- एसएमजी स्केल IV – 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890
- टीएमजी स्केल वी – 89890-2500(2)-94890-2730(2)-100350