students

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Bihar Combined Entrance Competitive Examination, BCECE) ने BCECE Exam 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। BCECE 2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा।

इसके साथ ही बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन फॉर्म बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी।
फॉर्म भरने की अंतिम दिन 6 जून है।
चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 8 जून है।
ऑनलाइन पेमेंट की तिथि 9 जून रखी गयी है।
आवेदन फॉर्म में 10 से 12 जून रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 1000 और अन्य के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है।
पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे।

योग्यता

आवेदन करने वाले छात्रों के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के छात्र को मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

साथ ही आपको बता दें कि, बीसीसीईबी ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम (चार वर्षीय), पॉलिटेक्निक अभियंत्रण, पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 जून रात 11:59 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 9 से 10 जून तक कर सकते हैं। बताया गया कि परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

सिलेक्शन प्रक्रिया

परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी तथा कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में 4-4 अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा।

किसमें कितनी सीट

फिजियोथेरेपी में 40 सीट
बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में 20 सीट
बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी में 20सीट
बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में 20 सीट
बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री में 20 सीट
बीएससी नर्सिंग में 300 सीट
स्नातक डेयरी में 40 सीट
मत्स्य विज्ञान में 40 सीट
कृषि न उद्यान विज्ञान के 347 सीट
मत्स्य विज्ञान के 40 सीट

एडमिट कार्ड व परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। फॉर्म से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp