ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने “जनसंपर्क विभाग, मध्य प्रदेश सरकार” में डाटा एंट्री ऑपरेटर/ऑफिस बॉय, डेटा एनालिस्ट/सोशल मीडिया एनालिस्ट सहित कई पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BECIL की ऑफिसियल वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चूका है।
महत्वपूर्ण तिथियां
वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने की तिथि – 23 और 29 सितंबर
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 160
- डाटा एंट्री ऑपरेटर/ऑफिस बॉय: 50
- डेटा एनालिस्ट/सोशल मीडिया एनालिस्ट: 50
- रिसर्च एसोसिएट/कंटेंट राइटर: 10
- एसोसिएट सलाहकार/रचनात्मक सामग्री लेखक/ग्राफिक डिजाइनर/वीडियो संपादक: 30
- सलाहकार / सीनियर सामग्री लेखक: 05
- सीनियर कंसल्टेंट/प्रोजेक्ट लीड: 05
- प्रधान सलाहकार / परियोजना प्रबंधक: 10
योग्यता
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
वेतन
- डाटा एंट्री ऑपरेटर/ऑफिस बॉय: रु. 8000- 10000
- डेटा एनालिस्ट/सोशल मीडिया एनालिस्ट: रु.15000-25000
- रिसर्च एसोसिएट/कंटेंट राइटर: रु.25000-40000
- सलाहकार / सीनियर सामग्री लेखक: रु. 60000-80000
- सीनियर कंसल्टेंट/प्रोजेक्ट लीड: रु. 80000-100000
- प्रधान सलाहकार / परियोजना प्रबंधक: रु. 100000+