CSBC Bihar Constable PET Admit Card: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी कर दिए हैं।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट रख लें।
इस परीक्षा के जरिए मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक जारी की गई थी। जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।