बिहार पुलिस दरोगा और सार्जेंट भर्ती की Prelim परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को अब परीक्षा के रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आयोग ने यह जानकारी दी है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जा सकता है।
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दिया था। जो पिछले साल दिसम्बर के आखरी सप्ताह में आयोजित हुआ था। जिसके बाद आयोग परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।
इसी के साथ आयोग ने यह भी जानकारी दी कि अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जायेगी तो बिहार पुलिस SI और सार्जेंट भर्ती के Mains परीक्षा में विलंब हो सकता है। और अगर हालात बेहतर हो जाते हैं तो आयोग जल्द ही Mains परीक्षा भी आयोजित करा सकता है। आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।