students

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 नवंबर है। ये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वर्ष 2021-23 में आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए है।

नियमित कोटि के छात्रों के लिए टोटल रजिस्ट्रेशन फीस 485 रुपये एवं स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए टोटल रजिस्ट्रेशन फीस 885 रुपये निर्धारित किया गया है। वर्ष 2022 में परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए भाषा विषयों के कोड में बदलाव किया गया है। हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्शियन, पाली एवं बांग्ला का कोड बदला गया है।

छात्रों का परीक्षा फॉर्म तभी भरा जाएगा जब छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ठीक से भर दिया हो। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो अगले साल कक्षा 12 बोर्ड के लिए उपस्थित होंगे।