Rainfall

बिहार में पिछले कई दिनों ने मानसून सक्रीय है। जिससे आम जान और किसान दोनों को राहत मिल रही है। लेकिन इधर दो दिनों से राजधानी पटना में बारिश नहीं हुई है। जिस कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पद रहा है। लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से पटना में बारिश की संभावना जताई गयी है। और शनिवार, 24 सितंबर की दोपहर हुए झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, बिहार में अगले तीन-चार दिनों तक वज्रपात और बारिश होने की संभावना बरकरार है। वज्रपात को लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

बता दें कि इस वक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण बिहार के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही। आपको बता दें कि इस साल राज्‍य में वज्रपात के कारण 100 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि मौसम का हाल देखकर ही अपने घर से बाहर निकलें।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के दिन राज्य में कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 27 जिलों में अच्छी बारिश होगी। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना है। इसमें पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, और बांका शामिल है।

Join Telegram

Join Whatsapp