students

मई में आयोजित होने वाली 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) अगले सप्ताह यानी कि 25 अप्रैल को हॉल टिकट रिलीज करने वाला है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराएं जाएंगे। ऐसे में एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट को डाउनलोड करना होगा।

67वीं संयुक्त प्रारंभक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।

बीपीएससी 67वीं एडमिट कार्ड ऐसे कर पायेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘बीपीएससी 67वीं सीसीई परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड’ फ्लैशिंग पर क्लिक करें।
  • अब यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • इसके बाद, अपना रोल नंबर/पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा कोड और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • अब बीपीएससी 67 वीं सीसीई परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसके बाद फिर बीपीएससी 67 वीं सीसीई परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजकर रख लें।
  • अब बीपीएससी 67वीं सीसीई परीक्षा 2022 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
  • इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Join Telegram

Whatsapp