bpsc

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा फिर से स्थगित कर दी गयी है। 30 अप्रैल को होने वाला बीपीएससी 67वीं प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन अब 7 मई को होगा। आपकप बता दें, कि जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा 30 अप्रैल को ही होने वाली है।

जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए बीपीएससी परीक्षा केंद्र को लेकर परेशानी हो रही थी। एक ही दिन दो बड़ी परीक्षाों क आयोजन होना संभव नहीं था। जिस कारण से 67वीं पीटी की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।

मालूम हो कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा पहले 23 जनवरी 2022 को होनी थी। लेकिन कोरोना को देखते हुए इससे टाल दिया गया था। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp