बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी ने परियोजना प्रबंधक (Project Manager) के मेंस परीक्षा (Mains Exam) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 22 और 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहले शिफ्ट में परीक्षा 9:30 बजे से ले कर 12:30 बजे के बीच होगा। और वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन 2 बजे से 5 बजे आयोजित होगा।
परीक्षा के पहले दिन यानि शनिवार को सामान्य हिंदी और ऑप्शनल सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी। ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन उम्मीदवार द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के समय किया जा चुका है।
इस परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा से 1 हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। जिसे डाउनलोड कर के उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं।