बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के उन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन को BPSC ने खारिज किया है। इन अभियार्थियों की सूची 1095 है। इन अभियार्थियों का आवेदन अधिक उम्र, कम उम्र व एक से अधिक आवेदन करने के चलते खारिज किया गया है। इनमें 1029 आवेदकों के आवेदन न्यूनतम उम्र/अधिकतम उम्र सीमा संबंधी नियम का उल्लंघन करने के चलते रिजेक्ट किए गए हैं।
आयोग ने कहा है कि आयु की कटऑफ डेट 1 अगस्त 2021 को निर्धारित की गई थी। जबकि शेष 66 उम्मीदवारों के आवेदन एक से अधिक आवेदन करने के कारण खारिज किए गए जो कि विज्ञापन शर्तों का उल्लंघन है। इन 66 अभ्यर्थियों के 132 आवेदन आए थे।
अगर किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन खारिज किए जाने को लेकर अगर कोई आपत्ति है तो वह साक्ष्य/ प्रमाण के साथ 18 अप्रैल 2022 तक आयोग को bpscpat-bih@nic.in पर ईमेल कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई का आयोजित होने जा रही है। पहले यह परीक्षा 7 मई को होनी थी। लेकिन इसमें CBSE परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ाया गया।
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी।
List of Candidates who have submitted more than one application