बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) भर्ती 2020 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के सिविल मैकेनिकल ऑल इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए भर्ती करवाया जायेगा। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन दे चुके हैं वे आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
बता दें कि बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का आयोजन 13 और 14 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 7 अक्टूबर को बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर 2020 का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है।
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड:
- सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे बीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर मांगे जा रहे जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज कर समिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा।
- जिसे आप भविष्य के लिए प्रिंट कर के रख लें।