BRO

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के 246 पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना बीआरओ की ऑफिसियल वेबसाइट www.bro.gov.in पर देख जा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 45 दिन है। और बता दें कि यह विज्ञापन 13 अगस्त को प्रकाशित हुआ था।

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या : 246

  • 14 रिक्तियां ड्राफ्ट्समैन
  • 7 रिक्तियां पर्यवेक्षक (प्रशासन)
  • 13 रिक्तियां पर्यवेक्षक स्टोर
  • 9 रिक्तियां पर्यवेक्षक सिफर
  • 10 रिक्तियां हिंदी टाइपिस्ट
  • 35 रिक्तियां ऑपरेटर (संचार)
  • 30 रिक्तियां इलेक्ट्रीशियन
  • 24 रिक्तियां वेल्डर
  • 22 रिक्तियां हैं मल्टी स्किल्ड वर्कर (ब्लैक स्मिथ)
  • 82 रिक्तियां मल्टी स्किल्ड वर्कर (रसोइया)

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 50 रुपये देय है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार अपना आवेदन निम्नलिखित पते पर जमा कर सकते हैं – Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune – 411 015

इन बातों का रखें ध्यान

  • आवेदन केवल अंग्रेजी / हिंदी में भरा जाएगा।
  • कोई भी उम्मीदवार एक ही आवेदन पत्र में एक पद से अधिक के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन करना होगा।
  • एक लिफाफे में एक आवेदन होना चाहिए केवल एक पद के लिए।
  • एक ही आवेदन पत्र में एक से अधिक आवेदन करने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
  • उम्मीदवार को आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र में नवीनतम फोटो लगाना चाहिए।
  • लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और
  • प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट) विभाग द्वारा तय किया जाएगा।

Official Notification And Application Form

Join Telegram

Join Whatsapp