Bihar-Board-Matric-Exam

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा कल यानी 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। साथ ही प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थियों को 9.20 तक अंतिम प्रवेश मिलेगा। दूसरी पाली के लिए 1.35 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा। इस कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किया गया है।

बता दें, बिहार मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8 लाख 42 हजार 189 और छात्राओं की संख्या 8 लाख 06 हजार 705 है। परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जायेगी। दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में 8 लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में 8 लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बिहार बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश

केंद्र पर प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लेकर ही जाएं।
जूता पहन कर जा सकते हैं।
मास्क लगाकर केंद्र पर जाएं।
केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर और इरेजर लेकर नहीं जाएं।
ओएमआर सीट पर व्हाइटनर और इरेजर का इस्तेमाल नहीं करें।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा।
दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा।

प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मॉडल केंद्र पर परीक्षार्थी छात्राएं होंगी और इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी। हर केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गये हैं। प्रत्येक 25 छात्र पर एक शिक्षा होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp