दुनिया की जानी मानी शिक्षा कंपनी BYJU’S ने आज फुटबॉल स्टार और वैश्विक खेल आइकन लियोनेल “लियो” मेसी (Lionel “Leo” Messi) को अपनी सामाजिक प्रभाव शाखा, एजुकेशन फॉर ऑल के पहले वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है। पेरिस सेंट-जर्मेन (Paris Saint-Germain) के लिए खेलने वाले और अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम (Argentinian football team) की कप्तानी करने वाले मेसी ने समान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए BYJU’S के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
लीडिंग एजुकेशन कंपनी BYJU’S का कहना है कि 5.5 मिलियन भारतीयों की आवाज को दुनिया के सबसे बड़े और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आवाज मिलेगी। BYJU’S का एजुकेशन फॉर ऑल प्रोग्राम नॉन प्राफिट है और देश भर के 5.5 मिलियन बच्चों के लिए चलाया जा रहा है। इसका बेहतर सोशल इंपैक्ट भी है। कंपनी का कहना है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल प्लेयर के साथ उनके जुड़ाव से BYJU’S का ग्लोबल फुटप्रिंट बढ़ेगा।
बता दें कि कंपनी सभी के लिए बेहतर और अफोर्डेबल एजुकेशन देने का लक्ष्य रखती है। इससे पहले BYJU’S ने एक और उपलब्धि तब हासिल की जब BYJU’S कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ऑफिशियल स्पांसर बनी। दुनियाभर में फुटबॉल के लगभग 3.5 बिलियन फैन हैं। इनमें 450 मिलियन लोग लियोनेल मेसी के सोशल मीडिया को फॉलो करते हैं।
इस लांग टर्म एनगेजमेंट में लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने का कैंपेन करेंगे। मेसी अपने देश अर्जेंटीना की जीत के लिए कैंपेन करेंगे। साथ ही BYJU’S के एजुकेशन फॉर ऑल को भी प्रमोट करेंगे। BYJU’S का मानना है कि लियोनेल मेसी ग्रेटेस्ट लर्नर ऑफ ऑल टाइम हैं। उनके इसी स्किल की वजह से और सीखने की जिज्ञासा के कारण यह संभव हो सका कि फुटबॉल में क्या-क्या हो सकता है।
मेसी को दुनिया का सबसे बेहतर पासर, बेस्ट ड्रिब्लर और बेस्ट फ्री-किक लगाने वाला प्लेयर माना जाता है। उनकी यह सफलता दर्शाती है कि वे प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखकर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़े हैं। BYJU’S यह विश्वास करती है कि मेसी दुनिया भर करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही वे वर्क एथिक्स, स्टडी ऑफ द गेम और सीखने से प्यार की कला विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इसकी घोषणा करते हुए BYJU’S की को फाउंडर दिव्या गोकुनाथ ने कहा कि हम इस बात से गौरवान्वित और उत्साहित हैं कि लियोनेल मेसी हमारे ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने हैं। मेसी पीढ़ियों में पाए जाने वाले ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने एक्लीलेंस के साथ मानसिकता, मानवता और विश्वास में गहराई रखते हैं, जो कि BYJU’S की ब्रांड वैल्यू भी है। वे जमीन से जुड़े हुए हैं और उनका सफर दुनिया के सबसे सफल फुटबॉलर बनने तक का है।