केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10वीं 12वीं टर्म-2 परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए। सीबीएसई दसवीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा दो घंटे की होगी। हर विषय में सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न रहेंगे।
दसवीं कक्षा की बात करें तो हर विषय में 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं 12वीं में प्रायोगिक विषय में 35 अंक और बाकी में 40 अंक के प्रश्न हर विषय में रहेंगे। बोर्ड द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि टर्म-2 में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न नहीं रहेंगे। सारे प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। ज्ञात हो कि टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ थी।
दसवीं के मुख्य विषयों का प्रश्न पत्र पैटर्न
गणित (सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक)
कुल प्रश्न – 14
तीन सेक्शन में प्रश्न रहेंगे
पहला सेक्शन: छह प्रश्न दो अंक
दूसरा सेक्शन- चार प्रश्न तीन अंक
तीसरा – चार प्रश्न चार अंक
विज्ञान (सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक)
कुल प्रश्न – 15
तीन सेक्शन में प्रश्न रहेगा
पहला सेक्शन – सात प्रश्न दो-दो अंक
दूसरा सेक्शन – छह प्रश्न तीन-तीन अंक
तीसरा सेक्शन – दो केस स्टडी चार अंक
अंग्रेजी (सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक)
तीन सेक्शन में प्रश्न रहेगा
पहला सेक्शन – रिडिंग में 10 अंक के प्रश्न रहेगा
दूसरा सेक्शन – राइटिंग में दस अंक के प्रश्न रहेगा
तीसरा सेक्शन – लिटरेचर में 20 अंक के प्रश्न रहेगा
सामाजिक विज्ञान (सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक)
कुल प्रश्न – 18
पांच सेक्शन में प्रश्न रहेगा
पहला सेक्शन – पांच प्रश्न दो अंक के
दूसरा सेक्शन – आठ प्रश्न तीन अंक के
तीसरा – दो प्रश्न पांच अंक के
चौथा – दो केस स्टडी
पांचवा सेक्शन – एक मैप
हिंदी (सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक)
दो खंड में प्रश्न रहेगा
पहला खंड: 20 अंक के सवाल
दूसरा खंड: 20 अंक के सवाल