बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का पेपर लीक होने के बाद से काफी सावधानी बरता जा रहा है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की परीक्षा 15 मई को होने वाली है। आयोग ने फैसला किया है कि परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्र के सील पैकेट रखे जाने वाले कक्ष की सीसीटीवी और वेब कैमरे से निगरानी की जाएगी। वेब कैमरे से प्रत्येक सेंटर की निगरानी आसानी से हो सकेगी।
यह निर्णय गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और बीपीएससी के अध्यक्ष आरके महाजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इसमें 21 जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी मौजूद थे। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीडीपीओ की परीक्षा में छात्रों को 11.45 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। प्रश्न-पत्रों की निगरानी विशेष तौर पर की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। ओएमआर में किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर कार्रवाई की जाएगी।