teacher

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 21 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का फैसला किया है। ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल ऑन मोबाइल अभियान शुरू किया है। ये अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा जो अगले तीन महीने तक जारी रहेगी। इस अभियान से राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवी से दसवीं तक के बच्चे जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के माध्यम से फेसबुक से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। सभी बच्चें फेसबुक लाइव से जुड़कर सभी विषयों की कक्षा कर सकेंगे। इस अभियान से राज्य की 50 से अधिक शिक्षक जुड़ेंगे। यह प्रतिदिन 3 घंटे संचालित होगा। सबकुछ बिना किसी के सहयोग लिए बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त मुहैया कराने की तैयारी है। इस अभियान के संचालन की जिम्मेवारी बांका के शिक्षक उमाकांत कुमार को सौंपी गई है।

टीचर्स ऑफ बिहार संगठन ने इस सोच के साथ ऑनलाइन कक्षाओं को चलाने का निर्णय किया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बच्चों को फेसबुक पेज पर सर्च में जाकर स्कूल ऑन मोबाइल टाइप करना होगा। फिर स्कूल ऑन मोबाइल ग्रुप ज्वाइन करने के बाद वे सीधे पढ़ाई का लाभ उठा पायेंगे। यदि बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में जुड़ने के क्रम में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न होगी तो स्कूल ऑन मोबाइल फेसबुक ग्रुप के मॉडरेटर केशव कुमार के मोबाइल नंबर 8969900475 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp