students

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की सेमेस्टर-1 परीक्षाओं का रिजल्ट वेबसाइट cisce.orgresults.cisce.org पर जारी कर दिया है। इसके अलावा एसएमएस से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर जाएं।

होमपेज पर आईसीएसई के रिजल्ट के लिए ICSE results will be published on07/02/2022 10:00 AM IST और आईएससी के लिए ISC results will be published on07/02/2022 10:00 AM IST का लिंक दिया गया है। इस लिकं पर क्‍ल‍िक कर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

अपना रोल नंबर और अन्‍य जानकारी सबमिट करें। स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा।

SMS से इस तरह चेक करें परिणाम

ICSE के परीक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा – ICSE xxxxxxxx (अपना 7 अंको का यूनिक आईडी) और इसे 09248082883 पर भेज देना होगा।

ISC के परीक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा – ISC xxxxxxxx (अपना 7 अंको का यूनिक आईडी) और इसे 09248082883 पर भेज देना होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp