केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देश भर में फैली कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए ‘यंग वॉरियर’ अभियान शुरू करने जा रहा है। सीबीएसई ने सभी संबंद्ध स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों से इस अभियान से जुड़ने के लिए कहा है। बोर्ड का लक्ष्य है कि कोविड-19 के खिलाफ चलाए जाने वाले इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन से 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाए जो 5 करोड़ लोगों को प्रभावित करेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देश भर में फैली कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए ‘यंग वॉरियर’ अभियान शुरू करने जा रहा है। सीबीएसई ने सभी संबंद्ध स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों से इस अभियान से जुड़ने के लिए कहा है। बोर्ड का लक्ष्य है कि कोविड-19 के खिलाफ चलाए जाने वाले इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन से 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाए जो 5 करोड़ लोगों को प्रभावित करेंगे।
यंग वॉरियर आंदोलन की सफलता के लिए बोर्ड ने युवा एंव खेल मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, युवाह-यूनिसेफ व 950 पार्टनर्स से ज्यादा के एक कंसोर्टियम से हाथ मिलाया है। प्रतिभागियों को यूनिसेफ की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
कैसे और कौन ले सकता है हिस्सा
10 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु के छात्र व शिक्षक इस आंदोलन में हिस्सा लेकर खुद की, अपने परिवार, समाज और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल पर YWA टाइप कर 9650414141 पर भेज देना है। या फिर 080-66019225 पर मिस कॉल दी जा सकती है। ज्वॉइन करने के बाद प्रतिभागी 10 या और अधिक लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे। ये सभी सोशल मीडिया पर 5 दोस्तों को टैग करते हुए कोरोना से लड़ने की शपथ लेंगे और लिखेंगे – ‘I am a #youngwarrior’ .
इस अभियान के जरिए लोगों के बीच कोविड-19 से बचाव, वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अहम जानकारियां पहुंचाईं जाएंगी। उन्हें जागरूक किया जाएगा।