केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार ने फायरमैन भर्ती परीक्षा के उन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन किसी न किसी वजह से खारिज कर दिए गए हैं।
CSBC ने कुल 15618 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है और आवेदन खारिज होने की वजह भी बताई है।
8812 अभ्यर्थी – रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन आवेदन पूरी तरह सब्मिट नहीं किया।
6029 अभ्यर्थी – अपनी एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर लिया।
777 अभ्यर्थी – एक से अधिक आवेदन पत्र, फोटो न व हस्ताक्षर न लगाने या नियमों के अनुरूप फोटो व हस्ताक्षर न होने के चलते आवेदन रद्द किए गए हैं।
अग्निशमन सेवा में फायरमैन की 2380 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मार्च 2022 से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 27 मार्च (रविवार) 2022 को दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। एग्जाम सेंटर की लिस्ट 16 मार्च की वेबसाइट पर जारी होगी।
जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 24.03.2022 एवं 25.03.2022 को 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेष-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।