Home Education CSIR UGC NET 2022: शुरू हुआ सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन,...

CSIR UGC NET 2022: शुरू हुआ सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन, जानें डिटेल्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए के ऑफिसियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 तय की गई है।
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का विंडो 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खुलेगा।

परीक्षा का मोड़ और पेपर

परीक्षा ऑनलाइन मोड (सीबीटी) में होगी। इसमें छह पेपर होंगे।

  • अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज
  • फिजिकल साइंसेज
  • मैथमेटिकल साइंसेज
  • केमिकल साइंसेज
  • लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-1)
  • लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-2)

योग्यता

उमीदवार को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/ इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस /बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/ एमबीबीएस
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए उपरोक्त पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए।

कैसा होगा पेपर

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

जनरल व ईडब्ल्यूएस – 1000 रुपये
ओबीसी – 500 रुपये
एससी व एसटी – 250 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं

फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है।

आवेदन करने का Direct Link

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version