केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को होने वाली CTET 2021 का पेपर 1 और 2 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सीबीएसई सर्कुलर में बताया गया कि 16 दिसंबर 2021 की सेकंड शिफ्ट में आयोजित किए गए सेकंड पेपर और 17 दिसंबर 2021 को दोनों शिफ्ट में होने वाले पेपर 1 और 2 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं की तारीख नहीं बताई गई। बस इतना बताया गया है कि सोमवार 20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी। सीटीईटी देश के अलग-अलग शहरों में 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जा रही है।