केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 माह के दौरान आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के ‘आंसर की’ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा सीटीईटी ‘आंसर की’ देखने के साथ-साथ परीक्षा के प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों द्वारा सबमिट किए गये ‘आंसर’ के लिए रिस्पॉन्स शीट ऑनलाइन चेक करने के लिए लिए लिंक का परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर रविवार, 23 जनवरी 2022 को एक्टिव किया गया।
ऐसे देखें ‘आंसर की’, क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट
- उम्मीदवारों को अपना सीटीईटी ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर के साथ-साथ अपनी रिस्पॉन्स शीट देखने और डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर नये पेज पर अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तारीख के लिंक पर क्लिक करना होगा और नये पेज पर सम्बन्धित विवरण भरकर सबमिट करने होंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार ‘आंसर की’ देख पाएंगे।
सीटीईटी 2021 ‘आंसर की’ प्रोविजिनल हैं। बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों से मिली प्रतिक्रियाओं की समीक्षा के बाद परीक्षा के फाइनल ‘आंसर की’ नतीजों की घोषणा के साथ जारी की जाएगी। सीबीएसई द्वारी जारी सीटीईटी दिसंबर 2021 कार्यक्रम के मुताबिक सीटीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा 15 फरवरी 2022 को की जानी है।