National Testing Agency (NTA) ने Central Universities – Common Entrance Test (CU-CET) 2021 की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इंटीग्रेटेड स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों के लिए CU-CET 2021 लिया है, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी को चेक कर सकते हैं। इस उत्तर कुंजी के जारी होने के बाद इसी के आधार पर अब परिणामों की भी घोषणा की जाएगी।
NTA ने CUCET 2021 को 15, 16, 23 और 24 सितंबर को Computer Based Test (CBT) मोड में आयोजित किया था। यह परीक्षा पूरे भारत के 161 शहरों में 308 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। CUCET का उपयोग 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,34,722 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 97,416 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
ऐसे चेक करें CUCET 2021 Final Answer Key
➤सबसे पहले आधिकारिक वाबसाइट cucet.nta.nic.in पर जाएं
➤होम पेज पर Final Answer Key CU-CET 2021 के लिंक पर क्लिक करें
➤PDF पेज के फॉर्म मर आपके सामने स्क्रीन पर उत्तर कुंजी आ जायेगा
➤इसे चेक कर डाउनलोड करें और फिर प्रिंट निकलवा लें
Notification Link
https://nta.ac.in/NoticeBoardArchive