students

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थी अब 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 27 मई से 31 मई तक आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। उम्मीदवार CUET के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी के अध्यक्ष ममीदला जगदीश कुमार (Mamidala Jagadesh Kumar) ने कहा कि उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदन के बाद यह फैसला लिया गया है। 11.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पहले ही इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 9 लाख से अधिक ने आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर दिया है। इसके साथ ही सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है।

बता दें की, यूजीसी प्रमुख ने मार्च में घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर, न कि कक्षा 12 के अंक अनिवार्य होंगे। हालांकि, केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि परीक्षा जुलाई महीने में होगी ताकि छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गई रहे। परीक्षा का एडमिट कार्ड भी कुछ दिनों पहले जारी कर दिया जाएगा।

ऑफिसियल वेबसाइट

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

Join Telegram

Join Whatsapp