DRDO

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि DRDO ने ग्रेजुएट इंजीनियर्स और साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए साइंटिस्ट बी और साइंटिस्ट/इंजीनियर बी के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती डीआरडीओ के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी (DST) और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में होगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डीआरडीओ में कुल 630 भर्ती निकाली गयी है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर डीआरडीओ की ऑफिसियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक है।

पदों का विवरण

डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी – 579 पद
डीएसटी में साइंटिस्ट बी – 8 पद
एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर बी – 43 पद

योग्यता

उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में गेट परीक्षा पास होना चाहिए। यदि आईआईटी या एनआईटी से डिग्री हासिल किए हैं तो एग्रीगेट मार्क्स कम से कम 80 फीसदी होने चाहिए।

आयु सीमा

अनारक्षित और इडब्लूएस – 28 साल
ओबीसी – 31 साल
एससी और एसटी – 33 साल

डीएसटी
अनारक्षित और इडब्लूएस- 35 साल
ओबीसी- 38 साल
एससी और एसटी- 40 साल

एडीए
अनारक्षित और इडब्लूएस- 30 साल
ओबीसी- 33 साल
एससी और एसटी- 35 साल

सेलेक्शन प्रक्रिया

गेट स्कोर और/या लिखित परीक्षा
पर्सनल इंटरव्यू

डीआरडीओ लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर डिसिप्लिनवाइज और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इसमें 80 फीसदी वेटेज लिखित परीक्षा का और 20 फीसदी पर्सनल इंटरव्यू का होगा।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp