भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Exim Bank) में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इन पदों के लिए इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन के लिए ibpsonline.ibps.in/iebmtsep22 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआती तारीख – 14 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 04 नवंबर 2022
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा।
योग्यता
मैनेजर (लॉ) के पदों के लिए
न्यूनतम 50% अंकों के साथ एडवोकेट के रूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री।
योग्यता के बाद 6 साल का लीगल एक्सपीरियंस (स्केल या समकक्ष में)
मैनेजर (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) के पदों के लिए
कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में न्यूनतम 50% या समकक्ष ग्रेड के साथ B.E / B. Tech डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता के साथ कोई ग्रेजुएट कोर्स (न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि) / MCA न्यूनतम 50% अंकों के साथ किया हो।
इन शहरों में होगी एग्जाम
अहमदाबाद, बैंगलोर, बिलासपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ / मोहाली, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, मुंबई / नवी मुंबई / ठाणे / एमएमआर क्षेत्र , दिल्ली/एनसीआर और पटना।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in/careers पर क्लिक करें।
- होम पेज पर दिखाई दिए “APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करें।
- पद के लिए रजिस्टर करें।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ‘Payment’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन फीस का भुगतान करें।
- ‘Submit’ पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।