कर्मचारी चयन आयोग, उत्तरी क्षेत्र (SSCNR) ने सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-VII/2019 के विभिन्न पदों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एसएससी फेज-7 परीक्षा में विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://sscnr.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसएससी पोस्ट सेलेक्शन परीक्षा फेज-7 में सफल उम्मीदवारों में चयनित उम्मीदवारों की सूची, डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का स्टेटस और मार्क्स भी जारी कर दिया गया है।
एसएससी के द्वारा जिन पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है उनमें सब इंस्पेक्टर (Fire), अपर डिविजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्निकल असिस्टेंट, लोवर डिविजन क्लर्क औेर प्रूफ रीडर (Hindi) समेत कई पद शामिल हैं।
आपको बता दें कि, एसएससी की इस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट की डेट 22 अक्टूबर को जारी की गई थी।