CTET का रिलज्ट आयेगा, लेकिन कब तक आएगा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने अभी तक रिजल्ट की डेट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिजल्ट के इंतजार का आज 10वां दिन है। रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाना है। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अब अभ्यर्थियों ने ट्विटर का रुख किया है। छात्र CBSE को टैग कर जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग उठा रहे हैं। कुछ अभ्यर्थी रिजल्ट में देरी पर मजेदार मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
पढ़ें मजेदार मीम्स
कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर रिजल्ट में इतनी देरी करनी थी तो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई क्यों थी? अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रिजल्ट सर्च कर रहे हैं, इससे उनका काफी समय जाया हो रहा है। सीबीएसई को नोटिस जारी कर रिजल्ट का समय बताना चाहिए।
सीटीईटी परीक्षा ( CTET Result 2021-2022 ) को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूर है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।