PM-Modi

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ी खुशखबरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 साल में मिशन मोड (Mission Mode) में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिस ने ये जानकारी मंगलवार को ट्वीट करके दी। ट्वीटर पर किये गए इस ट्ववीट में लिखा गया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।”

बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की लगातार हो रही आलोचना के बीच सरकार का यह फैसला आया है। विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों को अक्सर हरी झंडी दिखाई गई है।

Join Telegram

Join Whatsapp